बजट सत्र में जमकर बरसे CM योगी बोले:सपा का आचरण किसी तरह से लोकतांत्रिक नहीं

बजट सत्र में जमकर बरसे CM  योगी बोले:सपा का आचरण किसी तरह से लोकतांत्रिक नहीं


यूपी विधान मंडल का बजट सत्र जारी है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानपरिषद को संबोधित किया. इस समय उन्होंने सपा को जम कर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि एक परंपरा चल पड़ी है कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करो। सपा के लोगों का आचरण किसी तरह से लोकतांत्रिक नहीं कहा जा सकता है. मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद विधान परिषद की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

CM योगी ने कहा महाकुंभ को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी पहले हर काम को समाजवादी नाम दिया जाता था. विवेकाधीन का पैसा भी समाजवादी हो गया था, जो कि अब बिना भेदभाव के मिलता है. एक पॉलिसी के तहत उसे उपलब्ध कराया जाता है.
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ मेला मृत्युजंय मेला है. कुछ लोग गंगा जल के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर रहे थे. इसका जवाब वैज्ञानिक ने दिया. अजय सोनकर ने इसे अपनी लैब से साबित किया कि गंगा जल एल्कलाइन वाटर से भी ज्यादा स्वच्छ है. गंगा जल में खुद को साफ रखने की ताकत है. पीसीबी की रिपोर्ट में कहा है कि 17 जनवरी को संगम में कॉलीफार्म की मात्रा प्रति 100 एमएल 780, संगम के बाद वाराणसी पर 280, यमुना के पुराने ब्रिज के पास 760 जारी किया है. जबकि 2500 के अंदर देखी जाती है, तीनों मानकों के दायरे में गंगा जल संगम में रहा. आपने महाकुंभ को बदनाम करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं छोड़ा