वेंकटेश अय्यर फिर नीलामी में, क्या दोबारा बनेंगे करोड़पति?
आज सिर्फ खिलाड़ियों की बोली नहीं लगेगी…आज दांव पर है मध्यप्रदेश के 14 क्रिकेटरों का सपना।कोई करोड़पति बनेगा…तो किसी को फिर इंतज़ार करना पड़ेगा।…इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 19वें सीजन के लिए….मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2:30 बजे से अबू धाबी में शुरू हो रहा है।…इस नीलामी में…मध्यप्रदेश के 14 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, लेकिन सबसे ज़्यादा नजरें टिकी हैं…इंदौर के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर।…बता दे की ऑक्शन में 350 खिलाड़ी उतरेंगे....लेकिन बिकेंगे सिर्फ 77 खिलाड़ी...क्योंकि टीमों में इतनी ही जगह खाली है...10 टीमों के पास कुल 237.55 करोड़ रुपये का पर्स है...40 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये....जबकि 227 खिलाड़ियों का बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये...इंदौर के रहने वाले
वेंकटेश अय्यर...पिछले 5 साल तक KKR का हिस्सा रहे।...पिछले सीजन में KKR ने उन्हें
23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था...वह उस ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे....लेकिन पिछले सीजन में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा....और इस बार कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया....अब वेंकटेश...2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ...फिर से नीलामी में उतर रहे हैं।...वहीं MP के बाकी खिलाड़ीयों के बेस प्राइस की बात करें तो...कुमार कार्तिकेय...स्पिन गेंदबाज..MI और RR के लिए खेल चुके है....जिनका बेस प्राइस: 30 लाख रुपये है...कुलदीप सेन (रीवा)...तेज गेंदबाज पिछले सीजन पंजाब किंग्स में थे....इस बार बेस प्राइस: 75 लाख रुपये...कुलवंत खेजरोलिया...5 IPL टीमों के लिए खेल चुके... बेस प्राइस: 30 लाख वहीं...अभिषेक पाठक... ऋषभ चौहान...मंगेश यादव...ऋतिक टाडा....अक्षत रघुवंशी....सागर सोलंकी....सौम्य पांडे....शिवांग कुमार....शिवम शुक्ला...इन सारे खिलाडडियो की बेस प्राइस: 30 लाख रुपये है....अब देखना दिलचस्प होगा कि....कितने MP के खिलाड़ी बिकते हैं....और क्या वेंकटेश अय्यर
फिर से करोड़ों में जाएंगे?...आपका अनुमान क्या है?....कमेंट में बताइए—
सबसे महंगा MP खिलाड़ी कौन बिकेगा?
PUSHPANJALI PANDEY 