बाबा बागेश्वर के साथ सड़क पर बैठे CM डॉ मोहन यादव
दिल्ली से वृंदावन तक की पदयात्रा—
ब्रज की भूमि पर नजर आया विनम्रता का अनोखा दृश्य
एकंर - बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री... दिल्ली से वृंदावन तक सनातन हिंदू एकता पद यात्रा निकाल रहे हैं।... जिसका समापन लगभग हो चुका है।.... आपको बता दें कि 10 दिन तक चली इस यात्रा में.... हमने देखा कि रोज कोई न कोई बड़ा नाम शामिल हुआ है...इसी मौके पर.. खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव... बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस यात्रा में... शामिल होते हुए दिखाई दिए।.... इस दौरान ना सिर्फ पंडित पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ सीएम मोहन यादव जो हैं वह पद यात्रा करते हुए दिखाई दिए... बल्कि एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा... जिसमें सीएम मोहन यादव और पंडित धीरेंद्र शास्त्री जमीन पर बैठे हुए हैं...। पंडित धीरेंद्र शास्त्री पूरी और सब्जी की प्रसादी है... वह अपने हाथों से तैयार करके...मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को देते हैं ....और दोनों प्रसाद ग्रहण करते हैं।... मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा....यह ब्रज की पावन भूमि है…यहाँ कण–कण में भगवान हैं।...ऐसी पदयात्राएं समाज को जोड़ने का काम करती हैं।...जब हम सबका साथ सबका विकास कहते हैं,... तो इसे जमीन पर भी दिखाना जरूरी है।...राम लला अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं… और भगवान चाहे तो ब्रज में भी सब उत्तम होगा।...उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया...और यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।...बता दे की यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर...10 दिन की भक्ति, ...सामाजिक एकता और सनातन संस्कृति के संदेशों के साथ...वृंदावन में जाकर समाप्त हुई।
PUSHPANJALI PANDEY 