आईएएस सर्विस मीट के दूसरे दिन बोट क्लब पहुंचे अफसर


     ठंड में भी गरमाया जोश: IAS सर्विस मीट में बड़े तालाब पर दिखा अफसरों का जुनून
      टीमवर्क की असली तस्वीर: IAS अफसरों की बोट रेस और जीत का जश्न भोपाल में चल रहे IAS सर्विस मीट का दूसरे दिन .....जहां बड़े तालाब का बोट क्लब बना जोश, रोमांच और जश्न का अखाड़ा....शनिवार की ठंडी सुबह…लेकिन उत्साह ऐसा कि ठंड भी हार मान जाए।...रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो—चार हाउस… चार टीमें…...और एक-दूसरे को पछाड़ने का जबरदस्त जज़्बा....200 मीटर की इस बोट रेस में...हर टीम में थे...तीन वयस्क पुरुष,एक अनुभवी खिलाड़ी,एक महिला,एक बच्चा,....साथ में गाइड, ड्रमर और सपोर्ट स्टाफ....यानि… परिवार के साथ प्रशासन मैदान में...लहरों पर दौड़ती नावें…डीजे की धुनें…ड्रम की थाप…और किनारे खड़े लोग—
जोश से भरे जयकारों के साथ....अपनी-अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए...एक बोट में कुल 11 लोग सवार,....जिनमें 5 प्रोफेशनल और....6 IAS अधिकारी व उनके परिजन....ये सिर्फ रेस नहीं थी,
ये टीमवर्क और लीडरशिप का लाइव उदाहरण था।....सबसे पहले भिड़ंत हुई....ब्लू और ग्रीन टीम के बीच।...कड़ा मुकाबला… सांसें थाम देने वाला फिनिश…और अंत में...ब्लू टीम ने 52.33.01 सेकंड में जीत दर्ज की,....ग्रीन टीम रही दूसरे नंबर पर।...वहीं,रेड और ऑरेंज टीम की रेस में भी....जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।....बोट रेस के बाद अफसर पहुंचे....अरेरा क्लब,....जहां दिनभर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।....और खास बात...आज होगा कुकिंग कॉम्पिटिशन....जहां....महिला और पुरुष IAS अधिकारी...अपने परिजनों के साथ....खाना बनाते नजर आएंगे।...यानि…सुबह लहरों पर जीत की जंग,...और शाम को रसोई में स्वाद की टक्कर....ये सर्विस मीट सिर्फ मनोरंजन नहीं…ये बताता है कि....बेहतर प्रशासन की नींव— बेहतर तालमेल, फिटनेस.....परिवार से जुड़ाव पर टिकी होती है।..