भोपाल में बारिश का कहर भदभदा-कलियासोत डैम ओवरफ्लो
भोपाल में लगातार बारिश ने...शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बड़े तालाब को... लबालब कर दिया है।...और भदभदा डैम के गेट इस सीजन में दो बार खोले जा चुके हैं.. जबकि कलियासोत डैम का एक गेट मंगलवार रात खोला गया,... जिसे बुधवार सुबह बंद कर दिया गया।... कोलार डैम में अभी 6 फीट और... केरवा डैम में 7 फीट पानी की जगह बाकी है..., लेकिन कैचमेंट एरिया और सीहोर में... तेज बारिश हुई तो इनके गेट भी खुल सकते हैं।...
भदभदा डैम का जलस्तर ...1666.80 फीट की फुल टैंक क्षमता पर है,... जबकि कलियासोत में 1649.67 फीट पानी है, ...जो 1659.02 फीट की क्षमता से 9 फीट कम है।... कोलार डैम में 1510 फीट और केरवा में.. 1667 फीट पानी जमा है।...बता दे की भोपाल में अब तक 39 इंच बारिश हो चुकी है....जो सामान्य कोटे से ज्यादा है।...कलियासोत डैम के गेट खुलने से अमरनाथ.., दामखेड़ा, सलैया, मिसरोद, समरधा और ...समरधा टोला जैसे निचले इलाकों में जलभराव का खतरा बढ़ गया है।.... कोलार फायर स्टेशन प्रभारी पंकज खरे के मुताबिक..., टीमें अलर्ट मोड पर हैं और... लोगों को नदी किनारे न जाने की हिदायत दी जा रही है।...
भोपाल की पेयजल व्यवस्था के लिए... ये डैम रीढ़ की हड्डी हैं।... कोलार डैम से 40%, बड़ा तालाब से 20%, ...नर्मदा लाइन से 30%, और केरवा से ..10% पानी की सप्लाई होती है।.. भोपाल के डैम फिलहाल पानी से लबालब हैं।…लोगों को पीने का पानी तो मिलेगा,… लेकिन खतरा ये है कि भारी बारिश हुई तो …शहर के निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं।......खासकर समरधा और दामखेड़ा जहां बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है
PUSHPANJALI PANDEY 