आधी रात पास हुआ VB-G RAM G बिल संसद में हंगामा
महात्मा गांधी का अपमान? VB-G RAM G बिल पर संसद से सड़क तक बवाल देश की संसद के शीतकालीन सत्र का आख़िरी दिन…और उसी रात पास हो गया एक ऐसा बिल
जिसने सरकार और विपक्ष को आमने-सामने ला दिया।...हम बात कर रहे हैं
विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)...यानी VB–G RAM G बिल 2025 की।...बता दे की गुरुवार रात करीब 12:30 बजे,...राज्यसभा में ये बिल ध्वनिमत से पास कर दिया गया।...लेकिन उससे पहले...विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया,....राज्यसभा से वॉकआउट किया...और मांग की कि बिल को...सिलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए।...विपक्ष के बाहर जाने के बाद सरकार ने सदन में बिल को पास करा लिया।....लेकिन बिल के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद....संसद के मकर द्वार पर.....रातभर धरने पर बैठे रहे।...TMC का आरोप है की....यह बिल महात्मा गांधी का अपमान है...और किसानों व गरीबों के खिलाफ है....जिसके बाद सुबह तक चले इस धरने की तस्वीरें...अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।....वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में बेहद भावुक बयान दिया।...उन्होंने कहा....मैं अपनी मां की और भारत मां की...कसम खाकर कहता हूं,.....की ये कानून गरीबों की भलाई के लिए नहीं है।....इस बयान के बाद....राजनीति और तेज़ हो गई।...केंद्रीय कृषि मंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने...विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा...“मैं विपक्ष से उम्मीद कर रहा था
....कि वे अच्छी बहस करेंगे, लेकिन उन्होंने सिर्फ...बेवजह के आरोप लगाए।....शिवराज सिंह ने यह भी कहा...मनरेगा का नाम...शुरुआत में महात्मा गांधी के नाम पर नहीं था।...2009 के चुनाव से पहले वोटों के लिए..उसमें गांधी नाम जोड़ा गया।..अब जान लेते है क्या है VB–G RAM G बिल?....यह बिल मनरेगा को रिप्लेस करेगा...सरकार का दावा है की यह बिल....विकसित भारत 2047 के विजन के तहत...ग्रामीण विकास का नया ढांचा तैयार करेगा...लेकिन विपक्ष इसका विरोध कर रहा है...और इसे महात्मा गांधी का अपमान बता रहा है...साथ ही इसे गरीबों के अधिकारों पर चोट करार दिया है?...और कहा ये किसानों व गरीबों के खिलाफ है
PUSHPANJALI PANDEY 