भोपाल की लहरों पर बही ‘तिरंगे की नदी’

 आज भोपाल के बड़े तालाब पर इतिहास लिखा गया... पानी की लहरों पर. पचास से ज़्यादा नावें, सैकड़ों खिलाड़ी, जो लहरों पर सवार होकर दुनिया को अपनी एकता का पैगाम दे रही थे..13 अगस्त की सुबह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के... 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत, मध्यप्रदेश खेल विभाग ने... इस विशाल जल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया.... इसे लीड करने के लिए खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद थे, ...और उनका साथ दे रहे थे वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के 100 से ज़्यादा चैंपियन खिलाड़ी.... कैनोइंग, कयाकिंग और रोइंग की हर नाव पर तिरंगा शान से लहरा रहा था.... मुख्यमंत्री ने तिरंगे थीम वाले गुब्बारे हवा में... छोड़कर यात्रा को हरी झंडी दिखाई,... और पूरा माहौल 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा...और फिर एक ही इशारे पर, 50 से ज़्यादा नावें... एक साथ आगे बढ़ीं....जिन्हे देख कर ऐसा लग रहा था.... जैसे पानी पर तिरंगे की एक नदी बह निकली हो.... वॉटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने अपनी नावों से.. एक अनुशासित फॉर्मेशन बनाया..., जो किसी जादू से कम नहीं था.... सबसे आगे लेक प्रिंसेस क्रूज़ पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद... तिरंगा लहराकर सबका हौसला बढ़ा रहे थे....और यात्रा के अंत में सभी नावें एक जगह इकट्ठा हुईं...खिलाड़ियों ने एक साथ अपने चप्पू उठाकर तिरंगे को सलामी दी....ये इस आयोजन का सबसे पावरफुल मोमेंट था.... इसी ऐतिहासिक मौके पर, ...मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया कि... भोपाल के इसी बड़े तालाब में देश का सबसे बड़ा तिरंगा लगाया जाएगा....