नीतीश कुमार का वीडियो वायरल, मुस्लिम महिला के हिजाब पर उठा सवाल
बिहार में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक Muslim महिला का हिजाब हटाने पर Actor एजाज खान बहुत ज्यादा भड़क गए. एजाज ने कहा कि हमारे समुदाय की बुजदिली है. हमारी माँ-बहनों के हिजाब खिंचने की बात की जा रही है, फिर भी हम हाथ पर हाथ रखकर चुपचाप बैठे तमाशा देख रहे हैं.
यह घटना सोमवार 15 December 2025 को हुई, जब मंच पर एक मुस्लिम महिला का मुख्यमंत्री पर हिजाब हटाने का आरोप लगा. इस वीडियो को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में जोरदार तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. एजाज खान ने आगे कहा कि उन्होंने कई बार आवाज उठाई और संघर्ष किया, लेकिन उन्हें समुदाय का साथ नहीं मिला.अभिनेता एजाज खान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “मैं ये कहूंगा कि इसमें कहीं न कहीं हमारे Community की बुजदिली दिखाई दे रही है. हमारी बहनों के हिजाब खींचे जा रहे हैं, हमें नमाजों में लाठियां मारी जा रही हैं, मस्जिदें तोड़ी जा रही हैं, लेकिन फिर भी हम चुपचाप बैठे हैं और बैठे ही रहेंगे.
ANS को दिए बयान के मुताबिक न कोई जेल के बाहर खड़ा होता है, न अदालत की तारीख पर आता है और न लड़ाई के लिए तैयार है, न अल्लाह के नाम पर मरने को तैयार है.घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुष चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मौजूद थे. मंच पर एक मुस्लिम महिला, जो बुर्खा पहने हुई थी, को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया गया. पहले नीतीश कुमार महिला से बुर्खा नीचे करने को कहते हैं, इसके बाद अचानक खुद ही उसके चेहरे से बुर्खा पकड़कर खींच देते हैं. इस दौरान कई नेता और अधिकारी मुस्कुराते नजर आते आने लगे. इस हरकत से महिला एक पल के लिए हैरान रह जाती है और समझ नहीं पाती कि उसके साथ क्या हुआ. कुछ क्षणों बाद महिला भी खुद को संभालती है और सामान्य लहजे में मुख्यमंत्री की ओर देखकर मुस्कुरा देती है.
PUSHPANJALI PANDEY 