‘बॉर्डर 2’ का टीज़र रिलीज़, सनी देओल की दहाड़ ने मचा दिया तहलका
एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेडेट अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) के मेकर्स ने फैंस को आज एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है. कुछ देर पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. फैंस अब इस फिल्म को बड़े पर्दे देखने के लिए बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. ये फिल्म अनुराग सिंह (Anurag Singh) के डायरेक्शन में बनी है
2.04 मिनट के फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) के टीजर की शुरुआत फाइटर प्लेन और गोलियों से हो रही है. इसी के बाद सनी देओल (Sunny Deol) की आवाज में सुनाई देती है और वो कहते हैं- ‘तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे. आसमान से, जमीन से, समंदर से. सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे. जो आंखों में आंखें डालकर, सीन ठोकर कहेगा कि हिम्मत है तो आ ये खड़ा है हिंदुस्तान. सामने आए इस टीजर में मेकर्स ने सनी देओल (Sunny Deol) के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को भी दिखाया है.
सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी मूवी?
बता दें कि फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर (Border) का सिक्वल है. इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी नजर आने वाले हैं.
PUSHPANJALI PANDEY 