कड़कड़ाती ठंड भी नहीं रोक पाई भक्ति! देखिए रणजीत प्रभातफेरी का भव्य नजारा


 रणजीत अष्टमी की प्रभातफेरी में गूंजा—जय रणजीत, जय हनुमान

 इंदौर के ऐतिहासिक रणजीत हनुमान मंदिर से आज तड़के 5 बजे शुरू हुई प्रभातफेरी…जिसमें स्वर्ण रथ पर विराजित **बाबा रणजीत** के दिव्य दर्शन पाने के लिए…5.2 डिग्री सेल्सियस की कड़क सर्दी भी फीकी पड़ गई।….हजारों श्रद्धालु—बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएँ—सब एक ही नारा लगाते दिखाई दिए…जय रणजीत! जय हनुमान….यह प्रभातफेरी करीब **4 से 4.5 किलोमीटर** के मार्ग से होती हुई….द्रविड़ नगर, महू नाका, दशहरा मैदान और अन्नपूर्णा मंदिर तक पहुंच रही है।…..भीड़ इतनी विशाल कि यात्रा को **4 किलोमीटर का सफर तय करने में पूरे 6 घंटे** लग गए।….लेकिन कोई शिकायत नहीं…हर भक्त के चेहरे पर उत्साह, भक्ति… और हनुमान जी के प्रति अटूट प्रेम दिख रहा है।…रास्ते में लगी **सुंदर झांकियाँ**,कलाकारों की **धार्मिक प्रस्तुतियाँ**,ढोल-मंजीरों की **ताल**,महिलाओं के हाथों में लहराते **ध्वज**,और डिजिटल झांकी में दिखाया जा रहा **‘रणजीत लोक’…सब मिलकर माहौल को अद्भुत बना रहे हैं।….भजन मंडली के सुरों पर भक्त झूम रहे हैं…कई भक्त फोन की फ्लैशलाइट जलाए,कई ताली बजाते हुए,….तो कई परिवार हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए रथ के साथ-साथ चल रहे हैं।….आज ऐसा लग रहा है जैसे पूरा इंदौर एक ही सुर में बोल रहा हो….संकट मोचन हनुमान, हमारे बाबा रणजीत….भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है।….70 CCTV कैमरे….4 ड्रोन कैमरे**…..600 से ज्यादा पुलिसकर्मी**….15 वॉच टावर**….3 एम्बुलेंस**…औऱ 3 फायर ब्रिगेड वाहन**...बता दे की सुबह **3 बजे** से ही अधिकारी और पुलिसकर्मी पूरी तैयारी के साथ मार्ग पर तैनात हो गए थे।....हर चौराहे, हर मोड़ पर सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि.... भक्त बिना किसी बाधा के यात्रा में शामिल हो पा रहे हैं।....इंदौर में रणजीत अष्टमी पर निकली ये प्रभातफेरी सिर्फ एक यात्रा नहीं…बल्कि यह **भक्ति, अनुशासन और सामूहिक ऊर्जा** का अद्भुत संगम है।....कड़कड़ाती ठंड में भी हजारों लोग बाबा रणजीत के चरणों में समर्पित होकर....एक ही भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं...और स्वर्ण रथ पर विराजित रणजीत बाबा के दर्शन....हर भक्त के लिए आज जीवन का दुर्लभ सौभाग्य बन गए।.