आज होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान
आज होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान, ईशान किशन, रिंकू सिंह, शुभमन गिल के चयन पर नजरआज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। संजू सैमसन, शुभमन गिल, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की जगह टीम में बनेगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प रहेगा। वहीं अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों की जगह लगभग तय मानी जा रही है।
आज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। आज ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा होगी। ऐसे में आज सभी की निगाहें भारतीय चयन समिति पर होंगी। चीफ सेलेक्टर कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वाड का ऐलान करेंगे। बीते दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-1 से जीती थी। अब भारतीय फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी टीम से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
जानकारी दे दें कि भारतीय क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान में उतरेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय टीम ने जीता था। फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था। हालांकि उस दौरान रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी। पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 में लगातार जीत दर्ज की है। हालांकि वनडे में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है
PUSHPANJALI PANDEY 