IPL 2025: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने - सामने आज, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

IPL 2025 में 9वां आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की बिच होंगी. बैन की वजह से हार्दिक पांड्या अपना पहला मैच नहीं खेल सके थे. गुजरात और मुंबई का यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
गुजरात और मुंबई दोनों टीम अपना पहला मैच हारी है। मुंबई के चेपॉक में चेन्नई ने हराया था.और गुजरात को पंजाब किंग्स ने हराया था। आज एक बात तो पक्की है कि दोनों में से एक टीम का खाता खुल जाएगा।
गुजरात टाइटंस के प्लेइंग 11- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा
मुबंई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11- रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सत्यनारायण राजू