2026 में वैलेंटाइन पर रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'

2026 में वैलेंटाइन पर रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'

वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी.साल 2026 धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में होंगी.  

करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा द्वारा निर्मित ये फिल्म एक  रोमांटिक-कॉमेडी है। जो13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस  ने किया है, जो पहले सत्यप्रेम की कथा बना चुके हैं.


 ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा’ फिल्म के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.