रोड एक्सीडेंट में घायल हुई महुआ माजी ,महाकुंभ से स्नान कर के लौट रही थी

झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी बुधवार 26 फरवरी सुबह महाकुंभ से स्नान कर प्रयागराज से लौट रही थी.रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गईं. इस दुर्घटना में उनके परिवार के लोगों को भी चोटें आई हैं. उनकी कार को एक ट्रक से टकरा गई. उन्हें रांची के RIMS हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
उनके साथ बेटे और बहू भी थे. नेशनल हाईवे-39 पर लातेहार के होटवाग गांव में उनकी कार एक खड़े ट्रक में जा भीड़ गई .महुआ माजी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं इस टक्कर में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया, इसके बाद उन्हें रांची रिम्स में रेफर कर दिया गया. हादसे में उनका हाथ में फ्रैक्चर हो गया है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म X पर महुआ माजी के लिए पोस्ट किया झामुमो की वरिष्ठ नेत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माझी जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।