पड़ोसी देश में 7.2 तीव्रता का भूकंप,भारत के इन राज्यों में भी लगे जोरदार झटके

पड़ोसी देश में  7.2  तीव्रता का भूकंप,भारत के इन राज्यों में भी लगे जोरदार झटके

भारत के कई राज्यों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. फिलहाल इस भूकंप से देश में किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. जिसका प्रभाव म्यांमार के साथ-साथ भारत के कई राज्यों और थाईलैंड में भी महसूस किया गया. फिलहाल, इस भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के अलावा उत्तर के राज्यों में भूकंप के झटके लगे या नहीं, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.  इस भूकंप से भारत में किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.   भूकंप के झटके पूर्वोत्तर भारत के राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में महसूस किए गए.भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग में पृथ्वी के 10 किलोमीटर गहराई में था. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप बैक टू बैक दो बार आया था. पहला भूकंप म्यांमार में आया था और दूसरा थाईलैंड में था. म्यामांर के मांडले में फेमस अवा ब्रिज भूकंप के झटकों की वजह से टूटकर नदी में गिर गया, 

 थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के झटकों से अधिक नुकसान की खबरें हैं.जब भूकंप के झटके लगे तो वो बिल्डिंग हिलने के बाद दौड़ते हुए घरों से बाहर निकल आए और धूप में ही खडे़ रहे. यहां भूकंप की वजह से निर्माणाधीन इमारत भी गिर गई. इस बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों का भागते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.