इजरायल और हमास के बीच जारी जंग अस्थायी रूप से थमा, इजरायल ने 90 और हमास ने 3 कैदियों को छोड़ा

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग अस्थायी रूप से थमा, इजरायल ने 90 और हमास ने 3  कैदियों को छोड़ा


करीब एक साल से अधिक समय से  इजरायल और हमास के बीच जारी जंग रविवार को अस्थायी रूप से थम गई है। जिससे गाजा में जारी भीषण तबाही भी थम गई है। बता दें सीजफायर के समझौते के तहत हमास की ओर से इजरायल के 3 बंधकों को रिहा कर दिया गया है जिसके बाद वह सुरक्षित  इजरायल पहुंच गए हैं। वहीं जो बंधक रिहा हुई हैं वे सभी महिलाएं हैं। जिसके बाद  अब समझौते के तहत इजरायल ने भी 90 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा कर दिया है। इजरायल ने जिन फिलिस्तीनी कैदियों को गिरफ्तार किया है उनमें ज्यादातर महिलाएं और नाबालिग बच्चे शामिल हैं। इजरायल ने इस लिस्ट में शामिल सभी लोगों को देश की सुरक्षा से संबंधित अपराध, पत्थर फेंकने से लेकर हत्या के प्रयास जैसे अधिक गंभीर आरोपों के लिए हिरासत में लिया था। इजरायल ने जिन फिलिस्तीनी कैदियों को गिरफ्तार किया है उनमें ज्यादातर महिलाएं और नाबालिग बच्चे शामिल हैं। इजरायल ने इस लिस्ट में शामिल सभी लोगों को देश की सुरक्षा से संबंधित अपराध, पत्थर फेंकने से लेकर हत्या के प्रयास जैसे अधिक गंभीर आरोपों के लिए हिरासत में लिया था।  इसके साथ ही इजरायल और हमास के बीच अगर युद्धविराम जारी रहता है तो कैदियों की अदला-बदली का अगला चरण 25 जनवरी को होगा जो कि पहले से ही निर्धारित है। अगले एक्सचेंज में हमास इजरायल की 4 महिला बंधकों को रिहा करेगा। इसके बाद इजरायल हर बंधक के बदले में 30-50 फ़िलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। इसके अलावा इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का पहला फेज कुल 42 दिनों का हो सकता है। हमास की शर्त ये है कि सीजफायर डील के पहले चरण में इजराइली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे अपने इलाके में चली जाएगी। सीजफायर डील के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। उधर इजराइल इसके एवज में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा। इसके 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा। इस बीच दोनों पक्ष स्थायी सीजफायर पर बात करेंगे।