ट्रंप की सख्ती से भारत-अमेरिका रिश्तों में नई खटास?

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर...जारी बातचीत के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर... भारत के खिलाफ कदम उठाया है...राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Google और Microsoft को इंडिया से हायरिंग नहीं करने की धमकी दी है...अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की...बड़ी टेक कंपनियों को एक सख्त मैसेज दिया है,...जिसमें भारत से हायरिंग करने को मना किया है...इसमें भारत समेत दूसरे देशों से हायरिंग करने को मना किया है...साथ ही अमेरिकी टैलेंट को हायरिंग करने की भी सलाह दी है...इसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसे नाम शामिल हैं।

 ये मैसेज बुधवार को वॉशिंगटन में आयोजित... AI Summit के दौरान ट्रंप ने अमेरिकी टेक कंपनियों को ये संदेश दिया है...ये भारतीय टैलेंट के खिलाफ... एक बड़ा कदम भी माना जा सकता है...बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति Apple और...Tesla को भी भारत में फैक्ट्री नहीं लगाने के लिए धमका चुके हैं....डोनाल्ड ट्रंप ने AI Summit  के दौरान के टेक इंडस्ट्री में...ग्लोबल माइंडेस्ट की आलोचना की..उन्होंने आगे कहा कि इस वजह से... कई अमेरिकी नागरिक और अमेरिकी टैलेंट को इग्नोर किया जा रहा है...उन्होंने दावा किया है कि... कई टॉप कंपनियां प्रोफिट के लिए... अमेरिका की आजादी का फायदा उठा रहे हैं...और बाहरी लोगों पर बड़ा इनवेस्ट कर रहे हैं..