कांग्रेस ने रचा इतिहास 15 लाख से ज्यादा बनाये सदस्य

मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों… युवा कांग्रेस के चुनावों को लेकर ज़बरदस्त हलचल है….जहाँ एक ओर रिकॉर्ड तोड़ सदस्यता दर्ज की गई है…, वहीं दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक के पदों के लिए… जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं…दरअसल मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस ने.. इस बार सदस्यता अभियान में… नया कीर्तिमान स्थापित किया है…20 जून से शुरू हुए इस अभियान के तहत… 19 जुलाई तक... 15 लाख से ज्यादा युवाओं ने सदस्यता ली…यह पहला मौका है जब… मप्र में युवा कांग्रेस ने इतनी बड़ी संख्या में...सदस्य बनाए हैं। युवा कांग्रेस के चुनाव में.. सबसे ज्यादा घमासान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के... गृह जिले धार में देखने को मिला है...धार में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के लिए... सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है...पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह जिले... छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए... कोई मुकाबला नजर नहीं आया...दोनों जिलों में सिर्फ एक-एक उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा...हरदा में भी सिंगल केंडिडेट रहा...इन तीनों जिलों में निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे...युवा कांग्रेस के चुनाव के लिए... चलाए गए सदस्यता अभियान में... नए मेंबर्स ने सदस्यता लेने के बाद... 6 पदों के लिए मतदान किया है...ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, प्रदेश महासचिव और... प्रदेश अध्यक्ष का वोट डाले हैं...अब दो महीनों तक सभी वोटों की स्क्रूटनी होगी... इसमें ये देखा जाएगा कि वोट देने वाले ने... अपने दस्तावेज अपलोड किए हैं या नहीं..., मतदान के बाद वीडियो अपलोड किया है या नहीं... यदि मेंबरशिप फीस अदा नहीं की है तो वोट रिजेक्ट माना जाएगा...युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में... 48 प्रदेश महासचिव बनाए जाएंगे... इनमें 17 महासचिव अनारक्षित वर्ग से होंगे...3 एसटी, एससी, 5 ओबीसी, 5 अल्पसंख्यक, 11 महिला, 2 ओबीसी महिला, ...एक अल्पसंख्यक महिला, एक दिव्यांग और... एक ट्रांसजेंडर को महासचिव बनाया जाएगा।