भोपाल में वैज्ञानिक शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम, सेज ग्रुप ने किया ‘होमी लैब’ का उद्घाटन

सेज इंटरनेशनल स्कूल, कोलार  में मध्यप्रदेश की पहली अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रयोगशाला ‘होमी लैब’ का भव्य उद्घाटन हुआ। यह प्रयोगशाला विज्ञान और नवाचार की दुनिया में विद्यार्थियों को नए अनुभव देने के उद्देश्य से बनाई गई है। इसका उद्घाटन सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल द्वारा किया गया।

भोपाल में वैज्ञानिक शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम, सेज ग्रुप ने किया ‘होमी लैब’ का उद्घाटन

भोपाल : सेज इंटरनेशनल स्कूल, कोलार  में मध्यप्रदेश की पहली अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रयोगशाला ‘होमी लैब’ का भव्य उद्घाटन हुआ। यह प्रयोगशाला विज्ञान और नवाचार की दुनिया में विद्यार्थियों को नए अनुभव देने के उद्देश्य से बनाई गई है। इसका उद्घाटन सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे सेज ग्रुप की चेयरपर्सन किरण अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल पी एस राजपूत, एजुकेशन एडवाइजर बीएन त्रिशल, एडवाइजर  निर्मल भटनागर तथा स्कूल  की प्रिंसिपल  श्रीमती भावना श्रीवास्तव उपस्थित रही ।

‘होमी लैब’, भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के आदर्शों से प्रेरित होकर विकसित की गई है। यह प्रयोगशाला छात्रों में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी। इस लैब में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एस्ट्रोनॉमी, जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं अन्य आधुनिक विज्ञान विषयों पर आधारित अत्याधुनिक उपकरण और सुविधाएं मौजूद हैं। छात्र यहां न केवल थ्योरी पढ़ेंगे, बल्कि प्रयोगों के माध्यम से सीखने का अनूठा अनुभव प्राप्त करेंगे।
 
उद्घाटन अवसर पर सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने कहा, “डॉ. कलाम का सपना था कि भारत के बच्चे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सोचें और विश्व मंच पर देश का नाम रोशन करें। ‘होमी लैब’ उसी सपने को साकार करने की एक छोटी लेकिन मजबूत पहल है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस लैब के माध्यम से विद्यार्थी विज्ञान को केवल विषय नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा मानने लगेंगे। ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर साक्षी अग्रवाल बंसल ने बताया कि  इस प्रयोगशाला के माध्यम से छात्र तकनीक के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम बदलावों से अवगत होंगे और वे अपने भविष्य के लिए बेहतर निर्णय ले सकेंगे।

‘होमी लैब’ न केवल एक प्रयोगशाला है, बल्कि यह छात्रों के लिए एक लॉन्चपैड है – उनके सपनों को सितारों तक पहुंचाने का माध्यम।