अशोका गार्डन का नाम हुआ ‘Ram बाग’

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में...शहर के प्रमुख जगहों के नामों को लेकर... शहर सरकार शुद्धिकरण अभियान चल रही है...और अब भोपाल की पहचान... गुलामी और विदेशी आंक्राताओं के नाम से नहीं बल्कि.... भारतीय संस्कृति के नामों से पहचान होगी... इसी कड़ी में शहर के बड़े और प्रमुख क्षेत्र में शामिल... अशोका गार्डन का नाम बदल कर... नया नामकरण “राम बाग” कर दिया है......और इसी के तहत हमीदिया कॉलेज, हमीदिया अस्पताल, हबीबगंज क्षेत्र के...नाम बदलने के लिए शासन से मांग की है... मामले को लेकर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने.. कहा कि- गुलामी और विदेशी आक्रांताओं के नामों को बदलना जरूरी है...और भारतीय संस्कृति के नामों से भोपाल को... राजा भोजपाल की पहचान मिले...और कई सड़कों और संस्थानों के नाम परिवर्तन के लिए,, शासन को पत्र लिखा है।