UP में दिनदहाड़े युवक किया किडनैप,देखते रह गए लोग

UP में दिनदहाड़े युवक किया किडनैप,देखते रह गए  लोग

यूपी में  दिनदहाड़े  एक व्यक्ति किडनैपिंगकर ले गए दबंग .UP से आई दिन  किडनैपिंग, मर्डर ,और लूटपाट की घटना सामने आती रहती है.UP के गिरवा थाना क्षेत्र  के इंटर कॉलेज के पास से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे खुलेआम दबंग बिना खौफ के बड़ी वारदात को अंजाम दें रहे है.कुछ दबंग कार से पहुंचे और फिर बबलू पर थप्पड़ों और बेल्ट से पीटा और पीटने के बाद बबलू को कार भी डालकर अपने साथ उठा ले गए. लोग देखते रह गए की ये क्या हो गया.अब किडनैपिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

बबलू ने लवकेश राजपूत से डेढ़ लाख रुपए उधार ले रखे थे. पैसे वापस न मिलने पर लवकेश ने साथियो संग बबलू को कार में खुस कर पीटा. उसके बाद  किडनैप कर अपने साथ ले गए. वहीं अब बबलू की तलाश में पुलिस टीम लवकेश के गांव मध्यप्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना की गई है.