आलिया भट्ट ने राहा की सुरक्षा को लेकर किया बड़ा फैसला,इंस्टाग्राम से हटाई बेटी की सभी फोटो

आलिया भट्ट ने राहा की सुरक्षा को लेकर किया बड़ा फैसला,इंस्टाग्राम से हटाई बेटी की सभी फोटो

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.  आलिया ने अपने शोशल मिडिया से वो सारी फोटो हटा दी है.जिसमें उसकी बेटी का फेस नजर आ रहा था. 
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से राहा कपूर की कई तस्वीरों को हटा दिया है. जिसमे उनकी बेटी राहा नजर आ रही है. इनमें से कुछ फोटो जामनगर और कुछ रणबीर-आलिया की पेरिस ट्रिप की थी. अब आलिया के इंस्टा पर राहा की सिर्फ वो ही फोटोज बची हैं. जिसमें उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. ये देखकर फैंस भी  सोच में पड़ गए है क्यों आलिया ने फोटोज हटाई। 
 माना जा रहा है की ये फैसला आलिया ने सैफ अली खान पर हुए हमले को देखते हुए लिया है. ताकि उनकी बेटी किसी मुसीबत में ना पड़े. जनवरी में सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर एक शख्स ने चाकू से हमला किया गया था. इसी इसी को देखते हुए राहा की सुरक्षा के लिए ऐसा किया।