IND vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर एबी डिविलियर्स ने बोली बड़ी बात,बताया कौनसी टीम जीतेगी

IND vs PAK:  भारत-पाक मैच को लेकर एबी डिविलियर्स ने बोली बड़ी बात,बताया कौनसी  टीम जीतेगी

चैंपियंस ट्रॉफी सभी क्रिकेट प्रेमियों का पदसदीदा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को खेला जाने वाला है.इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी तो वहीं, पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की  रेस को जिंदा रखने की कोशिश में होगी. इस पर एबी डिविलियर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि "पाकिस्तान की टीम मेजबान टीम है लेकिन भारतीय टीम इस मैच को जीतेगी वो मेरी  फेवरेट है. मैं भारत के साथ जाऊंगा" 

एबी डिविलियर्स ने कहा कि रिजवान पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने वाले हैं. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान एक टैलेंटेड टीम है इसमें दो राय नहीं है. ऐसे में उम्मीद है कि यह मैच हाई वोल्टेज वाला है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इस मैच में पाकिस्तान अपना बेहतर खेल दिखाएगा. क्या पाकिस्तान का पेस अटैक भारतीय बल्लेबाजों को रोक पाएगा. यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है. क्या पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय सुपरस्टार को रोक पाएगे."