रतलाम: अपराधी ने थाने के अंदर खुद को आग लगाने की कोशिश,गंभीर स्थिति में इंदौर किया रेफर

रतलाम: अपराधी ने थाने के अंदर खुद को आग लगाने की कोशिश,गंभीर स्थिति में इंदौर किया  रेफर

21 फरवरी को देर रात एक बजे  रतलाम के दीनदयाल नगर पुलिस थाने आजीवन कारावास की सजा के अपराधी ने थाने के अंदर खुद को आग लगाने की कोशिश की 
 पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे अस्पताल लेकर गए। अपराधी को  बचाने के चक्कर में झुलसे पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इंदौर रेफर किया गया है, हत्या के मामले में आरोपी   अजय पवार (35) जमानत पर जेल से बाहर है. पूर्व में दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी को लेकर नशे की हालत में थाने पहुंचा और हंगामा के साथ आत्महत्या की कोशिश की।

अपराधी  नशे की हालत में थाने में पहुंचा था। वह बाहर से ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आया था। अजय कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाने लगा। पुलिसकर्मी उसे समझने की कोशिश की तभी उसने माचिस जलाकर खुद को आग लगा ली। एसपी अमित कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी अजय पवार पर हत्या समेत 6 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।