अमित शाह बोले : केजरीवाल- सिसोदिया की जोड़ी बड़े मियां- छोटे मियां वाली , दोनों ने दिल्ली को लुटा

अमित शाह बोले : केजरीवाल- सिसोदिया की जोड़ी  बड़े मियां- छोटे मियां वाली , दोनों ने दिल्ली को लुटा

दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए अब सात दिन शेष बचे हैं. सभी पार्टी जोरो -शोरो से चुनाव प्रचार कर रही हे! बीजेपी की आज 40 रैलियां होनी हैं जिनमें से तीन रैलियां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हैं! गृहमंत्री अमित शाह ने जंगपुरा की रोड शो का सम्बोधन किया ,केजरीवाल- सिसोदिया पर निशाना सताते बोले   

शाह बोले- केजरीवाल- सिसोदिया की बड़े मियां- छोटे मियां वाली ठग जोड़ी, इन्होंने दिल्ली को लूटा
गृहमंत्री अमित शाह ने जंगपुरा में AAP चीफ अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर कहा- ये बड़े मियां- छोटे मियां वाली ठग जोड़ी है। इन्होंने दिल्ली को लूटने का काम किया। AAP ने दिल्ली में 10 साल में कोई काम नहीं किया। दिल्ली प्रदूषण और भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हुई। केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का वादा पूरा नहीं किया। AAP ने दिल्ली में शराब की दुकान खोली। शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में जेल गए। 

सिसोदिया के विधानसभा सीट बदलने पर शाह ने कहा- मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा आना पड़ा। उन्होंने अपनी सीट क्यों बदली।