‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने पर दुकान पर चला बुलडोजर, भारत-पाक मैच पर हुआ विवाद

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने पर दुकान पर चला बुलडोजर, भारत-पाक मैच पर हुआ विवाद

रविवार को कोंकण के मालवण में दुकान मालिक ने भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान रोहित शर्मा के आउट होने पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. जिस पर शिवसेना नेता नीलेश राणे ने उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई. जिसके बाद मालवण नगर परिषद प्रशासन ने आरोपी के दुकान को बुलडोजर से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

महाराष्ट्र के मालवण में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद एक मुस्लिम शख्स ने भारत के खिलाफ नारेबाजी की थी. देश विराेधी नारेबाजी के बाद मामला गरमा गया और शिवेसना नेता और विधायक नीलेश राणे ने कार्रवाई के लिए मोर्चा खोल दिया. 

शिवसेना नेता नीलेश राणे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मालवण में एक मुस्लिम भंगार और कबाड़ी व्यवसायी ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारत विरोधी नारे लगाए. हम इस बाहरी गद्दार को कार्रवाई के तौर पर जिले से बाहर निकालकर ही रहेंगे, उससे पहले उसका भंगार कबाड़ व्यवसाय पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. इस त्वरित कार्रवाई के लिए उन्होंने मालवण नगर परिषद प्रशासन और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद.