गड्ढों में गुम हुआ भोपाल का विकास

जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे रहेंगे…ये कहना है मध्यप्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह का:...जिनका कथन अब सत्य होता दिखाई दे रहा है...जी हाँ  राजधानी भोपाल में.... शहर के हाई ट्रैफिक में गिने जाने वाले....एमपी नगर की ओर जाने वाली ये... सड़क अचानक प्लास्टिक की तरह टूट गई और... सड़क के किनारे करीब दस फीट गहरा गड्ढा हो गया.... गनीमत रही कि जब ये गड्ढा बना तब ...उस हिस्से पर कोई वाहन चालक नहीं था.... वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी... तेज बारिश के बीच बोर्ड ऑफिस से...एमपी नगर की ओर आने वाली.... जिस सड़क पर ये गड्‌ढा हुआ है..., वह शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है... हादसे के बाद सियासत भी गरमा गई है....और कांग्रेस नेता धरने पर बैठकर..., भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है...... कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव.... बरोलिया तो गड्‌ढे के किनारे पर ही धरने पर बैठ गए..और उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी का भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना है...और जब हादसा हुआ, तब मैं यहां से गुजर रहा था... यदि कोई कार यहां से गुजरती तो पूरा परिवार हादसे का शिकार हो सकता था.... जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने... सरकार पर तंज कसा है...उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर... धंसी हुई सड़क का वीडियो शेयर किया है... और  इसे लेकर लिखा-मुख्यमंत्री जी भोपाल में... आपकी पीडब्लूडी ने फिर गौरव पथ से,,,रूबरू करवा दिया है....यह गढ्ढा भी आठ फिट का है..प्रगति कि इस गति से देश स्तब्ध है