ग्वालियर-चंबल में आज अति भारी बारिश का अलर्ट जारी

मानसून ट्रफ और डिप्रेशन की वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर बाढ़ के हालात हैं। शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल के 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश हो सकती है।

इससे पहले गुरुवार को सतना, डिंडौरी, मऊगंज समेत 26 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। नदी-नाले उफान पर आ गए। इस वजह से कॉलेज की परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी। वहीं, भोपाल में सड़क, शहडोल में सीवर लाइन की खुदाई में मिट्‌टी धंस गई। इस वजह से दो मजदूर दब गए। उनकी मौत हो गई।

धसान नदी में पानी बढ़ने के कारण बानसूजारा बांध का जलस्तर बढ़ गया। गुरुवार रात करीब 11 बजे डैम के 3 गेट खोल दिए गए। 180 घन मीटर प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़ा गया।
टीकमगढ़, रीवा, सतना, डिंडौरी और मऊगंज में शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

टीकमगढ़ में रातभर हुई बारिश के चलते दिगौड़ा थाना क्षेत्र में पूनौल नाला उफान पर है। पुल के ऊपर से 3 फीट तक पानी बह रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीमें तड़के से ही मौके पर पहुंच गई हैं। झांसी हाईवे पर ट्रैफिक बंद करा दिया गया है।