भोपाल जेंडर चेंज मामले में सामने आया बड़ा अपडेट

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Soorma Bhopali चैनल पर। आज की कहानी सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। ये कहानी है दोस्ती, प्यार, विश्वासघात और पहचान की। और ये मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के भोपाल से, जहां दोस्ती की आड़ में एक युवक के साथ ऐसा धोखा हुआ, जिसकी कोई मिसाल नहीं। तो चलिए, शुरू करते हैं— “दो लड़कों की दोस्ती, फिर प्यार, शादी के सपने और फिर... सबकुछ बदल गया।” भोपाल के नर्मदापुरम इलाके में रहने वाले 25 साल के एक युवक की कहानी है। इस युवक की मुलाकात हुई शुभम यादव नाम के लड़के से। दोस्ती हुई, दोस्ती प्यार में बदली और फिर रिश्ते इतने गहरे हो गए कि दोनों ने साथ जिंदगी बिताने के सपने देखने शुरू कर दिए। शुभम ने वादा किया— “तू अगर लड़की बन जाए तो मैं तुझसे शादी करूंगा।” प्यार में अंधा होकर युवक ने भरोसा कर लिया। पहले हार्मोनल दवाइयां लीं, फिर इंदौर के एक अस्पताल में जेंडर चेंज सर्जरी करवा ली। यानी रंजीत से रंजीता बनने की कहानी[