त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की पर है...अपनी यात्रा के दूसरे चरण में....वे गुरुवार 3 जुलाई, को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे.... ,जहां उन्होने त्रिनिदाद और टोबैगो के पीएम को.... महाकुंभ का पवित्र जल और... राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की ....बता दे कि पियार्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे...पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया......प्रधानमंत्री स्तर पर मोदी का यह.... पहला भारतीय द्विपक्षीय दौरा है.....इस दौरान उन्होने द्विपक्षीय संबंधों को... और मजबूत करने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के.... शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की.... और इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने.... राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री....कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ.... वार्ता कि और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा कि....जिसके बाद उन्होने कोउवा के... नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में... एक भारतीय सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया है.... जिसमें उन्होने कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो में.... भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है... उन्होंने कहा कि... आपके पूर्वजों ने जो मुश्किलें झेलीं,...वे सबसे मजबूत इरादों को भी तोड़ सकती थीं...उनके योगदान ने इस देश को... सांस्कृतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध किया है...वे अपनी मिट्टी छोड़ आए, लेकिन अपने संस्कार नहीं छोड़े...वे सिर्फ प्रवासी नहीं थे, ...बल्कि एक सभ्यता के दूत थे..साथ ही. PM मोदी ने ऐलान किया कि... भारतीय मूल के लोगों की छठी पीढ़ी को भी... ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड दिया जाएगा