BJP विधायक ने कांग्रेस को बताया खरपतवार


एकंर - कांग्रेस का बीज ही खराब हो गया है...ये खरपतवार की तरह है जिसे जनता उखाड़ फेंकती है...ये बयान है...बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का जिसने...मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है...उन्होंने कांग्रेस की तुलना सीधे 'गाजर घास' से कर दी...., जिसे किसान अपनी फसल का सबसे बड़ा दुश्मन मानता है....ये पूरा विवाद शुरू हुआ मध्यप्रदेश विधानसभा में, ...जब कांग्रेस ने किसानों के लिए खाद-बीज की किल्लत का मुद्दा उठाया....नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुवाई में...कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर... खोखले दावों का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया....इसी के जवाब में, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने...पलटवार करते हुए कहा कि...प्रदेश में खाद-बीज की कोई कमी नहीं है,... बल्कि "कांग्रेस का बीज ही खराब हो गया है..."कांग्रेस को खरपतवार की तरह... जनता उखाड़ कर फेंक देती है....जिसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है...और कांग्रेस ने इस बयान को किसानों का अपमान बताया और...साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए... ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रही है..