दूल्हे को रिसेप्शन में छोड़ प्रेमी संग फरफ हुई दुल्हन

दूल्हे को रिसेप्शन में छोड़ प्रेमी संग फरफ हुई दुल्हन

दूल्हे को छोड़ कर दुल्हन फरार ये अजीबोगरीब मामला भोपाल का है.   
भोपाल टीटी नगर थाना क्षेत्र में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा करा घर ले आया। अगले दिन रिसेप्शन था जिसके लिए दुल्हन तैयार होने ब्यूटी पार्लर गई थी.पार्लर से तैयार हो कर वापस आई फिर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। 

 यह मामला किसी फिल्म की कहानी से काम नहीं है. दूल्हा -दुल्हन का रिसेप्शन पर इंतजार करता है और दुल्हन कार में बैठकर प्रेमी के साथ भाग जाती है। ये मामला प्रेम प्रेसंग से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि लड़की शादी से पहले ही किसी और लाडले से  प्रेम करती थी, लेकिन घरवालों ने जबजस्ती उसकी शादी कहीं और करा दी। इसके चलते दुल्हन शादी के बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।