सुंदर नहीं, समझदार जीवनसाथी चुनो’… बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री

‘सुंदर नहीं, समझदार जीवनसाथी चुनो’… बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया पति-पत्नी के रिश्तों का मंत्र, सोशल मीडिया पर Video जारी कर कही ये बात
छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पति-पत्नी के रिश्तों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आज के समय में वैवाहिक रिश्ते बेहद कमजोर हो गए हैं।
शास्त्री ने चिंता जताते हुए बताया कि अखबारों और न्यूज चैनलों की खबरें इस बात कासबूत हैं कि सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें और मंडप में लिए गए सात वचन अब अपनी मज़बूती खो चुके हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज लोग सुंदरता को प्राथमिकता दे रहे हैं, जबकि समझदारी को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। पंडित शास्त्री ने सलाह दी, “सुंदर हो या न हो, यदि समझदार साथी चुनेंगे तो जीवन का सफर लंबा और सुखमय होगा। केवल सुंदरता पर ध्यान देंगे तो रिश्ता अल्पकालिक हो सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “लंबी रेस का घोड़ा बनाना है तो समझदार साथी चुनें, क्योंकि सुंदरता के साथ-साथ समझदारी भी ज़रूरी है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ये विचार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोगों के बीच वैवाहिक रिश्तों को लेकर एक नई सोच जगा रहे हैं।