महाकुंभ के सफाईकर्मियों को CM योगी की बड़ी सौगात,अब मिलेगा 10 हजार बोनस और 5 लाख तक का फ्री इलाज

पयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई और गंगा नदी से कचरा निकाला.उनके साथ दोनों डिप्टी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी थे. इसके बाद CM योगी ने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया.CM ने महाकुंभ में लगे यूपी के सफाई कर्मचारियों एक बड़ी सौगात दी .
CM योगी ने ऐलान किया यूपी के सफाई कर्मचारियों को 10 हजार का अतिरिक्त बोनस मिलेगा. इसके अलावा सीएम योगी ने न्यूनतम 16000 प्रति माह वेतन की घोषणा की है. इन सभी को आयुष्मान योजना से भी जोड़ेंगे, जिससे 5 लाख तक का इलाज मिल सके.
सीएम योगी ने X पर पोस्ट कर लिखा-"आज प्रयागराज में स्वच्छता कर्मियों के साथ सहभोज कार्यक्रम में सहभाग किया. स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ-2025 हमारे स्वच्छता दूतों की अविराम श्रम साधना एवं प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है. दिव्य और भव्य महाकुम्भ की संकल्पना को साकार करने में सहभागी सभी कर्तव्यनिष्ठ स्वच्छता कर्मियों का हार्दिक अभिनंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप महाकुम्भ के आयोजन को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा प्रदान करने में सहायक सभी स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों का हृदय से आभार एवं अभिनंदन. स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुंभ-2025 हमारे स्वच्छता दूतों की अविराम श्रम साधना एवं प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है. दिव्य और भव्य महाकुम्भ की संकल्पना को साकार करने में सहभागी सभी कर्तव्यनिष्ठ स्वच्छता कर्मियों का हार्दिक अभिनंदन!
सीएम योगी ने "इतने बड़े अभियान के साथ जुड़े हुए सभी स्वच्छता कर्मियों को, स्वास्थ्य कर्मियों को, परिवहन विभाग के साथ-साथ सुरक्षा और जल प्रवाह को निरंतर बनाए रखने के साथ-साथ नविको का भी में हृदय से अभिनंदन करता हूं स्वागत करता हूं."