चमोली में हुवा बड़ा हादसा,57 मजदूर बर्फ में दबे ,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चमोली में हुवा बड़ा हादसा,57 मजदूर बर्फ में दबे ,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए हैं. हादसा माणा गांव में हुआ, जहां सड़क निर्माण में लगे ये मजदूर काम कर रहे थे.ग्लेशियर टूटने से सभी मजदूर बर्फ में फंस गए. राहत और बचाव कार्य जारी है, जिसमें अब तक 16 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.इस घटना के बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.एयर फोर्स से भी मदद मांगी गई है आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि लगातार कोशिश की जा रही है.बाकियों के लिए प्रयास चल रहे हैं

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने BRO द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के हिमस्खलन में दबने पर कहा, "BRO के 57 श्रमिक फंसे थे जिनमें से 16 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और बाकियों के लिए प्रयास चल रहे हैं. सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं. हमारा आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. जिला प्रशासन और हम स्वयं लगातार संपर्क में हैं और हमारा प्रयास है कि सभी को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए."