कांग्रेस पार्टी को आयकर से लगा बड़ा झटका
कांग्रेस पार्टी को आयकर मामले में... बड़ा झटका लगा है...न्यायाधिकरण ने 2017-18 के टैक्स छूट मामले में.. कांग्रेस की अपील खारिज कर दी है..अब पार्टी को 199 करोड़ रुपये के दान पर टैक्स देना होगा... दरअसल, कांग्रेस पार्टी को.. साल 2017-18 के दौरान Donation के तौर पर ...मिले करीब 199 करोड़ रुपये पर... टैक्स भुगतान के लिए.. आयकर विभाग का नोटिस मिला था.., जिसका पार्टी ने विरोध किया था... कांग्रेस का कहना है कि.. करीब 199 करोड़ रुपये दान के तौर पर मिले थे.., और वो करमुक्त होना चाहिए, ..फिर टैक्स की मांग गलत है. कांग्रेस पार्टी का कहना था कि... राजनीतिक दलों को दान में मिले पैसे पर... टैक्स नहीं लगता.. इसलिए उन्होंने टैक्स रिटर्न भी नहीं भरा था... इसी बात को लेकर आयकर विभाग ने टैक्स मांगा था... अब ट्रिब्यूनल ने आयकर विभाग के फैसले को सही माना है...बता दे की कांग्रेस ने 2 फरवरी, 2019 को... अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया था...यह 31 दिसंबर, 2018 की आखिरी तारीख के बाद.. दाखिल किया गया...और पार्टी ने अपनी आय शून्य बताई थी...साथ ही, 199.15 करोड़ रुपये की छूट का दावा किया था... लेकिन, सितंबर 2019 में एक अधिकारी ने जांच के दौरान पाया कि.. पार्टी ने 14.49 लाख रुपये नकद... दान के रूप में स्वीकार किए थे... इनमें से कई दान कानून के हिसाब से ..तय सीमा से ज्यादा थे...कानून कहता है कि 2000 रुपये से ज्यादा...