सरकार का बड़ा ऐलान GST स्लैब घटे, महंगाई भी गिरेगी?"
GST रिफॉर्म 2025: टैक्स घटा, जेब होगी हल्की?"
एकंर - क्या आपने कभी सोचा है… रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ें…जैसे रोटी, दूध, पराठा, हेल्थ इंश्योरेंस जिन पर अभी तक टैक्स लगता था.. अब सब टैक्स फ्री हो जाएं?... जी हाँ… अब GST में बड़ा बदलाव हुआ है... 22 सितंबर से पूरे देश में सिर्फ दो ही GST स्लैब रह जाएंगे...5% और 18%
मतलब, आम आदमी की जेब हल्की होगी… और कई लग्जरी चीज़ें भी सस्ती मिलेंगी...लेकिन, तंबाकू और लग्ज़री प्रोडक्ट्स पर अब.... और भी ज़्यादा टैक्स देना होगा...तो चलिए समझते है...वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि....GST के मौजूदा चार स्लैब 5%..., 12%, 18% और 28% ..... अब घटाकर दो कर दिए जाएंगे...अब सिर्फ 5% और 18% स्लैब रहेंगे।...यानि दूध, रोटी, पराठा, छेना, पनीर, और.... कई फूड आइटम्स पर जीएसटी बिल्कुल हटा दिया गया है... यानी अब ये टैक्स फ्री होंगे...हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी... अब टैक्स नहीं लगेगा...33 जीवन रक्षक दवाइयाँ और गंभीर बीमारियों की दवाएँ भी... अब टैक्स फ्री होंगी...लेकिन… लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर टैक्स…. 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है…. यानी बड़ी कारें, याट्स, और 350cc से ज्यादा…. इंजन वाली मोटरसाइकिलें अब और महंगी हो जाएंगी…वहीं होटल के कमरे अगर 7500 रुपए से कम किराये पर हैं..., तो अब सिर्फ 5% GST लगेगा....जिम, सैलून, योग सेंटर जैसी सेवाओं पर भी टैक्स.... 18% से घटकर 5% हो गया है...घर बनाने का खर्च भी कम होगा, ....क्योंकि सीमेंट पर GST 28% से घटकर 18% कर दिया गया है...टीवी, AC और कारें भी 28% से घटकर 18% टैक्स में आ गई हैं।...छोटी कारें और 350cc तक की बाइकें भी अब सस्ती होंगी।...किसानों के लिए भी ये राहत की खबर है।....ट्रैक्टर, खेती-बागवानी की मशीनें,... हार्वेस्टिंग और कम्पोस्टिंग मशीनों पर टैक्स 12% से घटकर 5% कर दिया गया है।...उर्वरक बनाने वाले कच्चे माल... जैसे सल्फ्यूरिक एसिड, अमोनिया पर भी अब सिर्फ 5% टैक्स लगेगा...टेक्सटाइल इंडस्ट्री में मैन-मेड फाइबर और... यार्न पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है...सोलर कुकर और विंड टर्बाइन जैसे ...नवीकरणीय ऊर्जा प्रोडक्ट्स भी अब सस्ते होंगे....इससे किसान, छोटे उद्योग और MSME सेक्टर को... सीधा फायदा मिलेगा...प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ‘Next Generation GST Reform’ बताया है..... और कहा है कि इससे आम जनता, ...किसान, महिलाएं, मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारी... — सभी को फायदा होगा।... लेकिन सवाल ये है...क्या इन बदलावों से वाकई महंगाई कम होगी… या फिर कंपनियाँ सस्ता टैक्स होने के बावजूद दाम घटाएँगी ही नहीं...आपको क्या लगता है — GST 2.0 आम जनता की जेब में राहत लाएगा या नहीं
PUSHPANJALI PANDEY 