राजस्थान में कांग्रेस करेगी आज प्रदर्शन:इंदिरा गांधी को 'दादी' कहे जाने पर है नाराज

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘दादी’ बोलने पर कांग्रेस की तरफ से इसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अपमान बताते हुए जमकर हंगामा किया और वेल में आकर नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद 6 कांग्रेस विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया. इसे लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करने की बात कर रही है.
राजस्थान कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ' पर लिखा "बीजेपी सरकार के मंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अपमान और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों के निलंबन के खिलाफ 22 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा."
पूरा मामला राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान का है. महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.’