प्रयागराज में आज शाम से वाहनों की नो एंट्री, प्रशासन ने किया नो-व्हीकल जोन घोषित

प्रयागराज में आज शाम से वाहनों की नो एंट्री, प्रशासन ने किया नो-व्हीकल जोन घोषित

"प्रयागराज महाकुंभ" का 25 फरवरी को अंतिम दिन है। मंगलवार 25 फरवरी को 44वां दिन है 13 जनवरी से अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं.मंगलवार की सुबह से ही कुंभ बारी भीड़ देखने को मिल रही है.प्रयागराज के सभी प्रवेश द्वार पर बड़ा जाम लगा है। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए मंगलवार शाम 6 बजे से प्रयागराज में किसी भी गाड़ी का प्रवेश बंद है। प्रशासन से नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। 
मंगलवार शाम से कोई भी वाहन शहर में एंट्री नहीं करेगा। गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन होगा। श्रद्धालुओं को अपने प्रवेश के सबसे निकट घाट पर ही स्नान करना पड़ेगा। पुलिस-प्रशासन ने मेला क्षेत्र में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है