राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई टली, अगली सुनवाई 20 मार्च को

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह के बारे में की गई कथित अभद्र टिप्पणी के मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले में परिवादी और गवाह दोनों की अनुपस्थिति के कारण अदालत ने अगली सुनवाई 20 मार्च तय की है। इससे पहले, राहुल गांधी के अधिवक्ता के स्वास्थ्य खराब होने के कारण भी सुनवाई स्थगित हुई थी।
आपको बता दें , यह मामला 2018 का है। जब भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक चुनाव के दौरान की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं अदालत में पांच साल तक चली कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी की गैर-हाजिरी के कारण दिसंबर 2023 में उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था।
वहीं फरवरी 2024 में राहुल गांधी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया और 25-25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत प्राप्त की थी। 26 जुलाई 2023 को कोर्ट में बयान दर्ज कराते हुए राहुल गांधी ने खुद को निर्दोष बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था।
इससे पहले भी, विभिन्न कारणों से सुनवाई टल चुकी है, जैसे कि 16 दिसंबर को विशेष न्यायाधीश का अवकाश और जनवरी में अधिवक्ताओं की हड़ताल। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी।