PM मोदी उत्तराखंड के मुखवा पहुंचे , पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर हैं। PM नरेंद्र मोदी गुरुवार (6 मार्च) को उत्तराखंड के मुखवा गांव पहुंचे। मुखवा को मां गंगा का मायका कहा जाता है। यहां उन्होंने मां गंगा के मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद बाइक रैली को रवाना किया। पीएम ने यहां व्यू पॉइंट से हर्षिल घाटी देखी।उन्होंने कहा, 1962 में चीन ने हमारे दो गांव खाली करा दिए थे, लेकिन हम इन्हें पर्यटन केंद्र के रूप में डेवलप करेंगे।
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा - कि ठंड में जब देश के बडे़ हिस्से में कोहरा होता है, सूर्य के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों पर धूप होती है। ऐसे में कई लोग यहां धूप सेंकने आ सकते हैं। इसके लिए घाम तापो पर्यटन हो सकता है। मैं कंपनियों से कहना चाहता हूं कि वे अपने बड़े-बड़े सेमिनार, कॉन्फ्रेंस के लिए उत्तराखंड आएं।
साथ ही उन्होंने बताया पीएम बनने के तीसरे कार्यकाल में मोदी का यह उत्तराखंड का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने उत्तराखंड आए थे। उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन शुरू किया है।
बता दें , उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में पीएम मोदी का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा-प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण मोक्षदायिनी मां गंगा की पावन भूमि मुखवा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। CM पुष्पेंद्र धामी ने कहा - इस दौरे से अर्थव्यवस्था, होमस्टे टूरिज्म, बॉर्डर एरिया के गांव के डेवलपमेंट को गति मिलने की उम्मीद है।