पीएम मित्र पार्क का ऐतिहासिक शिलान्यास
17 सितंबर 2025 को धार जिले के... भैंसोला गांव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने... ऐसी सौगातें दीं, जो न सिर्फ मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलेंगी, ...बल्कि पूरे देश को नई दिशा देंगी.... प्रधानमंत्री मोदी ने धार में....देश के पहले...पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया...यह टेक्सटाइल पार्क मध्यप्रदेश को... कपड़ा उद्योग का नया हब बनाएगा। ...2158 एकड़ में फैला यह पार्क... विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है...20 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट, ...सौर ऊर्जा, और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स के साथ ...यह पार्क 23 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश को ...आकर्षित कर चुका है....और सबसे खास बात?... यह पार्क 3 लाख रोजगार पैदा करेगा...जिसमें 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल हैं।....कपास किसानों को उनकी फसल का दोगुना दाम मिलेगा,.... और हमारे युवाओं को नई उड़ान मिलेगी। ...लेकिन दोस्तों, यह तो बस शुरुआत थी...पीएम मोदी ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की..., जो 2 अक्टूबर तक चलेगा।... इस अभियान में लाखों स्वास्थ्य शिविरों में... माताओं-बहनों की मुफ्त जांच होगी। ...बीपी, शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों को शुरुआती दौर में... पकड़कर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।... पीएम ने कहा, “मां ठीक, तो घर ठीक!” और इसके लिए मुफ्त जांच और दवाइयां उपलब्ध होंगी।... साथ ही आदिवासी भाइयों-बहनों के लिए आदि सेवा पर्व की शुरुआत हुई, ...जो जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य,... शिक्षा, और आजीविका को बढ़ावा देगा।... “और एक बगिया मां के नाम”... अभियान के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पौधरोपण की पहल भी शुरू हुई।... साथ ही, सुमन सखी चैटबॉट लॉन्च किया गया, ...जो गर्भवती महिलाओं को समय पर जानकारी और सेवाएं देगा।... पीएम ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत... 10 लाख से ज्यादा माताओं को.... 450 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की।... सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ चल रहे मिशन में ....1 करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड भी धार से वितरित किया गया। ...यह अभियान लाखों जिंदगियों को बचा रहा है.... और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर रहा है।...धार में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ...“यह नया भारत है, जो किसी की धमकी से नहीं डरता...। हम घर में घुसकर मारते हैं!...” उन्होंने हैदराबाद लिबरेशन डे की याद दिलाते हुए कहा कि ...सरदार पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति ने देश को एकजुट किया....। आज हमारा लक्ष्य है विकसित भारत, जिसके चार स्तंभ हैं...—गरीब, किसान, नारी, और युवा।... इन सभी को सशक्त करने के लिए सरकार हर पल काम कर रही है।... पीएम ने स्वदेशी का आह्वान किया...। उन्होंने कहा, “जो खरीदें, उसमें हिंदुस्तान की मिट्टी की महक हो।...” 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी,... और हर दुकान पर “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है” ...का बोर्ड लगना चाहिए।...वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मोदी है तो मुमकिन है...उनके नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है।... धार अब कपड़ा उद्योग का नया केंद्र बनेगा,... और पीएम मित्र पार्क इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।