RR vs KKR के मुकाबले में रियान पराग के फैन ने लाइव मैच के दौरान मैदान में मारी एंट्री

RR vs KKR के मुकाबले में रियान पराग के फैन ने लाइव मैच के दौरान मैदान में मारी एंट्री

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें बुधवार को भिड़ी. इस मैच में KKR ने  RR को हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान बिच में रोकना पड़ गया. कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के वक्त एक फैन चलते मैच ग्राउंड में घुस गया. इसके बाद फैन ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग  के पैर छू लिए. साथ ही रियान पराग को चूमा. उस फैन को जल्द की सुरक्षाकर्मियों ने अपने गिरफ्त में ले लिया.

 राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग कप्तानी कर रहे थे. रियान पराग को अपने घरेलू मैदान पर फैंस का जबरदस्त समर्शन मिल रहा था. रियान पराग ने बतौर बल्लेबाज 15 गेंदों पर 25 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की. रियान पराग ने अपने 4 ओवर में 25 रन दिए.

 रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 61 गेंदों पर 97 रन बनाए. इस तरह राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था.