बुलडोजर एक्शन नहीं होने पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल बोले - 'अब बुलडोजर भी छिन गया क्या?

बुलडोजर एक्शन नहीं होने पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल बोले - 'अब बुलडोजर भी छिन गया क्या?

Uttar Pradesh: आगरा में करणी सेना समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को हमला किया था. रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा के बारे में विवादित बयान दिया था.हमला ऐसे वक्त में हुआ जब सीएम योगी आदित्यनाथ भी आगरा में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. अब इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाए है. 

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अब बुलडोजर भी छिन गया क्या? अब बुलडोजर कोई और चलवा रहा है और कोई और चला रहा है. अब क्या विदाई की बेला में पद के साथ पहचान भी छीन लेंगे. ये अच्छी बात नहीं.' मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुबेरपुर से लेकर हरीपर्वत स्थित सांसद के आवास तक 20 किमी में प्रदर्शन करने वालों को रोकने में पुलिस नाकाम रही.

पुलिस ने बताया की इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है अधिकारियों ने दावा किया कि पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर हमलावरों को रोकने की कोशिश की और उनके प्रयासों से एक बड़ी घटना को टालने में मदद मिली। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए मामले में सीएम योगी और उनकी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. इस घटना में करीब 10 पुलिकर्मी भी घायल हो गए हैं.