चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में India vs Australia आज,कौन बना पायेगा फाइनल में जगह

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में India vs Australia आज,कौन बना पायेगा फाइनल में जगह

आज (4 मार्चा )चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल है।  जिसमे भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला देखनेलायक होंगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हारने के इरादे से मैदान में उतरेगी. लेकिन  ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होंगे. देखा जाये तो आंकड़े बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम  का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतना भी अच्छा नहीं है .


अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीते हैं भारत को 57 मैचों ही जीते है. इससे साफ है कि वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पलड़ा भारी रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी एसा नहीं रहा है 
 अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 2 बार आमना-सामना हुआ है. दोनों बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. 

आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं.ICC वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 बार हराया है. वहीं, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बार हार का सामना करना पड़ा है.