फेसबुक फ्रेंड ली कांग्रेस नेता हिमानी जान:आरोपी ने कहा ब्लैकमेल करने लगी थी

हरियाणा के रोहतक में 1 मार्च की सुबह भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ नजर आईं कांग्रेसी नेता हिमानी नरवाल की बेरहमी से हत्या कर दी। उसकी लाश को एक सूटकेस से मिली। हिमानी की उम्र महज 22 साल थी और वह कांग्रेस नेता थी।
कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या का केस हरियाणा पुलिस ने 36 घंटे में ही सुलझा लिया है। हिमानी की हत्या उसके फेसबुक फ्रेंड ने की है। आरोपी ने बताया कि हिमानी ने घर बुलाकर संबंध बनाए, रिकॉर्ड किया और फिर ब्लैकमेल करने लगी। आरोपी शादीशुदा है, इसलिए मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने रजाई का कवर उतारा और उसे हिमानी के शव के साथ सूटकेस में पैक कर दिया. उसने हिमानी की अंगूठी, सोने की चेन, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य ज्वेलरी एक बैग में डाली और हिमानी की स्कूटी लेकर अपने गांव बहादुरगढ़ चला गया. रात 10 बजे वह दोबारा हिमानी के घर लौटा. स्कूटी को बाहर खड़ा कर उसने एक ऑटो किराए पर लिया. सूटकेस में शव डालकर वह रात 10-11 बजे के बीच सांपला इलाके में पहुंचा, जहां उसने शव फेंक दिया और बस से फरार हो गया