महाकुंभ को बताया मृत्‍युकुंभ, बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी के विवादित बयान

महाकुंभ को बताया मृत्‍युकुंभ, बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी के विवादित बयान


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 18 फरवरी को बंगाल विधानसभा में महाकुंभ को लेकर यूपी की योगी सरकार को घेरा और एक अजीब सा बयान दिया 
 जिसमे ममता बनर्जी ने महाकुंभ को  'मृत्युकुंभ' कहा. 

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अपने राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है. "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि भाजपा विधायक नफरत फैलाएं और समाज को बांटें."

ममता बनर्जी ने महाकुंभ को अव्यवस्थाओं को लेकर कहा, “महाकुंभ 'मृत्युकुंभ' में बदल गया है. मैं महाकुंभ और गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन कोई योजना नहीं है. अमीरों और VIP के लिए ₹1 लाख तक के कैंप  उपलब्ध हैं, लेकिन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन उचित प्रबंधन जरूरी है. आपने क्या योजना बनाई थी?”