प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में करेंगे‘जहान-ए-खुसरो’ कार्यक्रम का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (28 फरवरी) सुंदर नर्सरी में ‘जहान-ए-खुसरो’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम सूफी संत और कवि अमीर खुसरो की याद में किया जाता है। अमीर खुसरो की स्मृति में आयोजित इस सूफी संगीत समारोह का आगाज शाम 07.30 बजे होगा। यह पहला मौका है जब पीएम मोदी ‘जहान-ए-खुसरो’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 2014 में देश की सत्ता पर विराजमान होने के बाद पीएम मोदी ने मुसलमानों के किसी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी, तो वो सूफी परंपरा से जुड़े हुए लोग है। PM इस दौरान मुस्लिमों को खास संदेश देंगे।अमीर खुसरो को हिंदी खड़ी बोली का जन्मदाता माना जाता है।
उन्होंने सूफी कव्वालियों और कविताओं में हिंदी का प्रयोग किया।नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित सुंदर नर्सरी में ‘जहान-ए-खुसरो’ का कार्यक्रम तीन दिन चलेगा। जहान-ए-खुसरो- सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय महोत्सव है। अमीर खुसरो की विरासत का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर के कलाकार शामिल होंगे। यह रूमी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसे 2001 में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और कलाकार मुजफ्फर अली ने शुरू किया था।