राज्यसभा में भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- चुप बैठ, तेरा बाप मेरा साथी था
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भाषण देते समय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर भड़क उठे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर से कहा कि चुप बैठ, तेरा बाप भी मेरा साथी था। तू क्या बात करता है।
विवाद बढ़ता देख चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने दोनों से शांत रहने को कहा। और कहा-चंद्रशेखर देश के बड़े नेताओं में से एक हैं। इसलिए अपना बयान वापस लें।
नीरज शेखर ने उन्हें बीच में टोक दिया था। इस पर खड़गे ने उन्हें याद दिलाया कि वे उनके पिता के समकालीन हैं, इसलिए नीरज उन्हें टोकें नहीं।
दरअसल, खड़गे 3 फरवरी को बजट सत्र के तीसरे दिन बहस के दौरान वे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में हुई गिरावट पर बोल रहे थे, तभी शेखर ने उन्हें बीच में टोक दिया।
harsha pardeshi 