मेरठ हत्याकांड,सौरभ-मुस्कान की 8 साल बेटी नानी से बोली- पापा भगवान के पास चले गए, मम्मा को पुलिस अंकल ले गए

मेरठ हत्याकांड,सौरभ-मुस्कान की 8 साल बेटी नानी से बोली- पापा भगवान के पास चले गए, मम्मा को पुलिस अंकल ले गए

मेरठ हत्याकांड में सौरभ की मर्डर करे बाद सौरभ-मुस्कान की 8 साल की बेटी पीहू अब तक अपने नाना प्रमोद रस्तोगी और नानी कविता के पास इंद्रानगर वाले घर पर है। ये दोनों ही उसकी परवरिश कर रहे हैं। 8 साल की बच्ची पीहू सहमी हुई है। टीवी पर मां-पापा की तस्वीरें, पुलिस के सवाल और अकेलापन उसे परेशान कर रहा है।पीहू अपनी नानी से पूछती है- नानी ये मर्डर क्या होता है? 

वह कभी मम्मी-पापा को लेकर सवाल पूछती है, तो कभी नाना-नानी से नाराज हो जाती है। कहती है- अब कोई नहीं आएगा, आप झूठे हैं...

मुस्कान की माँ और पीहू नानी कविता ने बताया- आज भी डोर बेल बजने पर पीहू दौड़ पड़ती है कि कहीं मम्मा और पापा तो नहीं आ गए। पीहू रोज सवाल पूछती है, जिनके जवाब हमारे पास नहीं होते।
कविता ने कहा- सौरभ की हत्या के बारे में पता चले 6 दिन बीत चुके हैं। पीहू हमारे पास रही, लेकिन पुलिस के सवालों से वह बहुत सहम गई है। वो छोटी बच्ची है, बार-बार शोर सुनती है, टीवी पर अपने मम्मा-पापा की फोटो देखती है तो डर जाती है। पीहू के कारण ही हम पिछले 4 दिन से घर में न तो टीवी चला रहे हैं, न न्यूज सुनते हैं।
हम उसके सामने इस केस की कोई बात भी नहीं कर रहे, क्योंकि पहले वह अपने मम्मा-पापा के पास जाने की जिद कर रही थी। अब नाम सुनते ही सहम रही है। इस वक्त उसके आसपास जो कुछ हो रहा है, वो उसको समझ नहीं पा रही है। वो पूछती है- नानी ये मर्डर क्या होता है? उसके इन मासूम सवालों के जवाब हमारे पास नहीं हैं।

पीहू नानी कविता ने कहा- हमने किसी तरह उसे समझाया है कि मम्मा-पापा लंदन गए हैं, वापस आने पर तुमसे बात कर लेंगे। लेकिन उसने किसी से सुन लिया है कि उसके पापा अब नहीं रहे, इसलिए वह कहती है कि नानी मुझे पता है, मेरे पापा भगवानजी के पास चले गए हैं। मम्मा को पुलिस अंकल ले गए।
पीहू जल्दी बहल जाती है। जब उसे मम्मा-पापा की याद आती है तो पूरे घर में टहलती रहती है।